सदन की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक स्थगित
चंडीगढ़, 14 जुलाई (विक्रम मान)- सदन की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें कि विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत राणा इंद्र प्रताप सिंह के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव से हुई, जो राज्य के निचले इलाकों में बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ के खतरे को लेकर था। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि बांधों की क्षमता के अनुसार बाढ़ से डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। भाखड़ा बांध में 1593 फीट पानी है। 2023 में जब बाढ़ की स्थिति बनी थी, उस दिन 1734.27 फीट पानी था।
#सदन की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक स्थगित