गांव ठेठरके के खेतों से 3 किलो हेरोइन बरामद
डेरा बाबा नानक, 14 जुलाई (हीरा सिंह मांगट) - पुलिस और बीएसएफ द्वारा चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आज देर शाम थाना डेरा बाबा नानक के अंतर्गत गांव ठेठरके के खेतों से 3 किलो हेरोइन बरामद होने की खबर मिली है। इस संबंध में पत्रकारों को अधिक जानकारी देते हुए थाना डेरा बाबा नानक के एसएचओ सतपाल सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार, नशे पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत, डेरा बाबा नानक पुलिस और बीएसएफ की 113 बटालियन के जवानों द्वारा चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान, निकटवर्ती गांव ठेठरके के किसान गुलशन मान सिंह पुत्र हरभजन सिंह, जिसने अपनी ज़मीन ठेठरके निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह और जगतार सिंह पुत्र गुरमेज सिंह को पट्टे पर दी थी, के पास से एक पीले रंग के लिफाफे में कुछ लिपटा हुआ मिला।
उन्होंने बताया कि शक के आधार पर जब उक्त लिफाफा खोला गया तो उसमें टेप में लिपटी 3 किलो हेरोइन बरामद हुई, जिसे पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए भारत में तस्करी करके लाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त हेरोइन को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ डेरा बाबा नानक थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।