भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का शतक पूरा, पहली पारी में इंग्लैंड का स्कोर 594/8
मैनचेस्टर, 26 जुलाई - भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीमों के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शतक पूरा कर लिया है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 594 रन बना लिए थे और उसकी बढ़त 236 रनों की हो गई थी।
इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच जीता था जबकि भारत ने दूसरा मैच जीता था। तीसरा मैच जीतकर इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली थी और चौथा मैच जीतकर इंग्लैंड की नजरें सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी। भारतीय टीम भी इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी।
#भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का शतक पूरा
# पहली पारी में इंग्लैंड का स्कोर 594/8