WWE के महान खिलाड़ी हल्क होगन का 71 साल में निधन
नई दिल्ली, 24 जुलाई - अमेरिकी रेसलिंग दिग्गज हल्क होगन का 71 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 1980-90 के दशक में WWE को वैश्विक पहचान दिलाने वाले होगन ने रिंग और मनोरंजन जगत दोनों में जबरदस्त पहचान बनाई। वे ‘हल्कमेनिया’ के प्रतीक थे और 2005 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए। फ्लोरिडा स्थित अपने क्लियरवॉटर घर पर गुरुवार, 24 जुलाई को अमेरिकी कुश्ती जगत के सुपरस्टार टेरी जीन बोलिया, जिन्हें हल्क होगन के नाम से जाना जाता था, हृदय गति रुकने से दुनिया को अलविदा कह गए। वे 71 वर्ष के थे और उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. स्थानीय मीडिया और TMZ की रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन सेवाओं ने उन्हें स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।