भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला
मैनचेस्टर, 23 जुलाई - भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीमों के बीच चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और इस मैच को जीतकर इंग्लैंड की नजरें सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी। वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। हरियाणा के करनाल के रहने वाले अंशुल कंबोज अपना पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया है, जबकि करुण नय्यर, नितीश कुमार राणा को टीम से बाहर रखा गया है।
#भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला