उपायुक्त दिव्या प्रभु ने हुबली के मिनी विधान सौधा और अन्य कार्यालयों का दौरा किया
हुबली, 19 अगस्त - कर्नाटक: उपायुक्त दिव्या प्रभु ने हुबली के मिनी विधान सौधा और अन्य कार्यालयों का दौरा किया, ताकि शहर और ग्रामीण तहसीलदार कार्यालयों के संचालन की समीक्षा की जा सके और सदियों पुराने भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण का सत्यापन किया जा सके।
#उपायुक्त दिव्या प्रभु