सोशल मीडिया Influencer कार्तिक के ह.त्यारों के बारे में पुलिस ने किए बड़े खुलासे
चंडीगढ़, 16 सितंबर- सोशल मीडिया Influencer कार्तिक बागान की ह.त्या के मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि लुधियाना के आठ आरोपियों की पहचान हो गई है। वे कार्तिक को जानते थे और अक्सर उससे झगड़ा करते थे। उनका किसी गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं था। सैम, गौतम और साहिल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक .32 बोर की पिस्तौल और एक 12 बोर का देसी कट्टा बरामद किया गया है। जल्द ही 4-5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
#सोशल मीडिया Influencer कार्तिक के ह.त्यारों के बारे में पुलिस ने किए बड़े खुलासे