केलो नदी में मासूम की डूबने से दर्दनाक मौ#त, आधे घंटे तक चला बचाव अभियान
रायगढ़,10 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया। केलो नदी में नहाने गई 8 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। यह घटना राजमहल के पीछे स्थित समलाई घाट की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, जोगीडिपा क्षेत्र की रहने वाली बच्ची अपनी सहेलियों के साथ नदी में नहाने पहुंची थी। नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई। सहेलियों ने शोर मचाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने से वे असफल रहीं।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची के शव को नदी से बाहर निकाला गया।
# छत्तीसगढ़