केरल के कन्नूर खदान में आकाशीय बिजली गिरने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत


कन्नूर, 15 अक्टूबर  केरल के कन्नूर जिले के श्रीकंदपुरम के निकट नेडियांगा में भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से लैटेराइट खदान में काम कर रहे दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। 
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान असम निवासी जोस नासरी (35) और ओडिशा निवासी राजेश (25) के रूप में हुई है। असम निवासी गौतम (40) भी घायल हो गया है और उन्हें परियारम स्थित कन्नूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (केजीएमसीएच) में भर्ती कराया गया।

#केरल
# कन्नूर खदान