उधमपुर के खुद इलाके में पेश आया सड़क हादसा, चालक की मौके पर भी मौ.त 


उधमपुर, 13 अक्टूबर - उधमपुर के कुद इलाके में पूराने  जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गैस टैंकर सड़क हादसे का शिकार हो गया और गैस टैंकर सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जाकर गिरा,इस सड़क हादसे में टैंकर चालक की मौके पर मौत हो गई, जैसे ही इस हादसे की जानकारी मिली पुलिस व प्रशासन की टीमें  मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और चालक को टैंकर से बाहर निकल गया लेकिन चालक की जान को नहीं बचाया जा सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं प्रशासन के द्वारा एक दूसरा वाहन मंगवाकर टैंकर से गैस को दूसरे वाहन में शिफ्ट किया गया है.

#उधमपुर