भाजपा बिना खरीद-फरोख्त के एक सीट भी नहीं जीत सकती- उमर अब्दुल्ला 

श्रीनगर, 13 अक्तूबर -  जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "भाजपा बिना खरीद-फरोख्त के तीन राज्यसभा सीटें नहीं जीत सकती, भाजपा बिना खरीद-फरोख्त के एक सीट भी नहीं जीत सकती, उन्हें सीट जीतने के लिए 30 विधायकों की जरूरत है लेकिन उनके पास 28 हैं, भाजपा के साथ इन 28 के अलावा एक भी विधायक नहीं है। अगर वे दावा कर रहे हैं कि वे 3 सीटें जीतने जा रहे हैं तो यह धनबल, बाहुबल और एजेंसियों की ताकत है। अगर वाकई डरा धमकाकर या खरीदकर वे चुनाव जीतना चाहते हैं तो वे साबित कर रहे हैं कि बिहार में लोग जो कह रहे हैं वह सही है, नहीं तो जहां तक संख्या का सवाल है भाजपा एक सीट भी नहीं जीत सकती। ये राज्यसभा चुनाव दिखाएगा कि कौन भाजपा का दोस्त है और कौन नहीं। 
 

#भाजपा
# उमर अब्दुल्ला