केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद

देहरादून, 23 अक्टूबर- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। बाबा की विदाई के दौरान सेना के बैंड ने पारंपरिक धुन बजाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस पवित्र क्षण के साक्षी बनने के लिए मंदिर पहुंचे।

बाबा की पालकी केदारनाथ मंदिर से 55 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करके 25 अक्टूबर को उखीमठ पहुँचेगी। यहाँ बाबा अगले छह महीनों तक अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान रहेंगे। 25 अक्टूबर से ओंकारेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे।

केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 2 मई को खोले गए थे और अब तक लाखों श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। 2013 की आपदा के बाद यह दूसरी बार है जब इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा पर निकले हैं।

#केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद