Delhi में वायु गुणवत्ता बिगड़ी, AQI 287 पर पहुंचा

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, लोधी रोड से एक दृश्य, जहाँ AQI 287 पर पहुँचकर 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। 26 अक्टूबर यानि आज  ट्रकों पर पानी के छिड़काव यंत्र लगा दिए गए हैं। जी हाँ,  दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब हो गई है, जहाँ लोधी रोड पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 287 दर्ज किया गया है, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। यह प्रदूषण वाहनों के उत्सर्जन, औद्योगिक कचरा जलाने और निर्माण धूल जैसी कई वजहों से हो रहा है, जिसके कारण सरकार ने GRAP-2 जैसे कई प्रतिबंधों को लागू किया है। प्रदूषण कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। 

#Delhi में वायु गुणवत्ता बिगड़ी
# AQI 287 पर पहुंचा