जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाव उपचुनाव पर दिया बयान
बडगाव, 7 नवंबर - जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाव उपचुनाव पर कहा कि हमारा प्रयास है कि हम अपना संदेश ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचाएं। हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमारा प्रयास है कि आगा सैयद महमूद भारी मतों से यहां से जीतकर जाएं। जब मैं बडगाम से कहता हूं कि हम गांदरबल की तरह बडगाम में भी एक विश्वविद्यालय और बडगाम को क्रिकेट अकादमी और स्टेडियम दूंगा तो मैं अपनी बात पर कायम रहूंगा। सिर्फ और सिर्फ मेरी बडगाम के लोगों से ये अपील होगी कि वे आगा सैयद महमूद को यहां से जीताकर भेजें।
#जम्मू-कश्मीर
# मुख्यमंत्री
# उमर अब्दुल्ला
# बडगाव उपचुनाव

