IND vs SA 2nd Test: कुलदीप ने दूसरे ओपनर को भी लौटाया, स्कोर 82-2
गुवाहाटी :टी ब्रेक के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है। टी ब्रेक से ठीक पहले जसप्रीत बूमराह ने एडम मार्करम को बोल्ड करके भारत को ब्रेक थ्रू दिलाया था। टी ब्रेक के ठीक बाद कुलदीप यादव ने दूसरे ओपनर रिकल्टन को भी ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर टीम को जबरदस्त वापसी दिलाई है। स्कोर अब 82 रन पर 2 विकेट हो गया है।
#IND vs SA

