दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के निवासियों के लिए ‘विंटर हीटर पहल’ शुरू की


दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पश्चिमी दिल्ली के निवासियों के लिए ‘विंटर हीटर पहल’ शुरू की।उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार द्वारा एक सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। लकड़ी और कोयला जलाने से दिल्ली में जो प्रदूषण होता है, उसे कम करने के लिए हमने एक प्रयास शुरू किया है कि हम दिल्ली में RWS को CSR के माध्यम से 10 हजार हीटर देंगे... इस प्रयास के द्वारा हमें उम्मीद है कि हम सभी RWS को प्रेरित कर पाएंगे... दिल्ली के हर व्यक्ति को इसमें सहयोग देना होगा..."

#दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली