IND vs SA Test : स्टब्स ने अर्धशतक पूरा किया


साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। 129 गेंदों पर वह अर्धशतक तक पहुंचे। स्टब्स टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन यहां बिना जोखिम उठाए खेल रहे हैं। अभी तक उन्होंने 5 चौके मारे हैं। 64 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका स्कोर 4 विकेट पर 189 रन है। स्टब्स 52 जबकि मुल्डर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

#IND