Bihar Assembly Session 2025 : कांग्रेस और AIMIM के विधायकों ने ली उर्दू में शपथ

 

पटना: शपथ ग्रहण में अररिया से कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान ने उर्दू में शपथ ली। कांग्रेस के अबिदुर रहमान ने JDU की शगुफ्ता को अररिया में शिकस्त दी थी। वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जोकीहाट से विधायक चुने गए मोहम्मद मुर्शीद आलम ने भी उर्दू में शपथ ली। किशनगंज मो कमरुल हुदा ने बिस्मिल्लाह कर शपथ शुरू की। शपथ उर्दू में ली और आखिर में जय संविधान, जय बिहार, जय किशनगंज का नारा लगाया। वहीं सरवर आलम, अख्तरुल ईमान ने भी उर्दू में शपथ ली।

#Bihar Assembly Session