राजनाथ सिंह ने नेवी डे पर नेवी के जवानों को ट्वीट कर दी बधाई 

नई दिल्ली, 4 दिसंबर - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि नेवी डे के मौके पर, मैं इंडियन नेवी के सभी जवानों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं। इंडियन ओशन में सबसे बड़ी नेवी फोर्स के तौर पर, नेवी बहादुरी, सतर्कता और आत्मनिर्भरता के अपने कमिटमेंट के साथ भारत के समुद्री हितों को बनाए रखती है, और 'विकसित भारत' की ओर भारत के सफर को आगे बढ़ाती है। पिछले साल हमारी नेवी और हमारे नेवी के जवानों ने जो प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट दिखाया है, उससे मुझे पूरा भरोसा है कि इंडियन नेवी हमारे देश के समुद्री हितों की रक्षा करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। मैं इंडियन नेवी को उसकी सभी कोशिशों में सफलता की शुभकामनाएं देता हूं।

#राजनाथ सिंह ने नेवी डे पर नेवी के जवानों को ट्वीट कर दी बधाई