क्या संसद में हम प्राचीन इतिहास पढ़ने आए हैं?: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में वंदे मातरम पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, "क्या संसद में हम प्राचीन इतिहास पढ़ने आए हैं? अगर इस इतिहास से प्रदुषण कम होता है तो इतिहास पढ़ाइए... आज एयरपोर्ट पर जो लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है, 4 गुना कीमत पर जाना पड़ रहा है, क्या इस भाषण से इन मुद्दों का समाधान हो रहा है?... वंदे मातरम् हमने भी पढ़ा है... लेकिन उसकी आड़ में आप सिर्फ एक पार्टी पर दोषारोपण कर रहे हैं और वर्तमान में जो हो रहा है जिस तरह प्रदुषण है, एयरपोर्ट पर समस्या है उसपर जवाब क्यों नहीं दे रहे?..."
#रंजीत रंजन

