Parliament Session 2025 : राजनीति से ऊपर उठकर हो चर्चाः प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री वंदे मातरम पर चर्चा करेंगे। ‘वंदे मातरम’ और ‘जय हिंद’ देश की संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े नारे हैं। लेकिन वही सरकार, जिसने राज्यसभा में इन नारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध संबंधी अधिसूचना जारी की थी, जब इन्हीं पर चर्चा करती है तो यह कुछ हास्यास्पद लगता है। उम्मीद है कि वंदे मातरम पर व्यापक और सार्थक चर्चा होगी… और यह चर्चा पश्चिम बंगाल चुनावों को ध्यान में रखकर किसी एजेंडे में न बदल जाए। चर्चा राजनीति से ऊपर उठकर देशहित को प्राथमिकता दे।”
#प्रियंका चतुर्वेदी

