फिल्म की शूटिंग के लिए मालेरकोटला पहुंचे दिलजीत दोसांझ
मालेरकोटला (संगरूर), 10 दिसंबर (मोहम्मद हनीफ थिंद) - पंजाबी सिनेमा और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी नई फिल्म "द रिटर्न" की शूटिंग के लिए मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इम्तियाज अली खान के डायरेक्शन में पंजाब की ऐतिहासिक और मशहूर धरती और 'हां' के नारे वाले मालेरकोटला पहुंच गए हैं।
फिल्म की टीम ने शहर में कई जगहों पर सीन शूट किए हैं। फिल्म यूनिट ने मुबारक मंजिल (राजे दा बाग), ओल्ड ग्रास मार्केट, मोती बाजार, 786 चौक मालेर, नवाब शेर मोहम्मद खान का किला वगैरह जगहों पर बाहरी सीन शूट किए। दिलजीत दोसांझ की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस सुबह से ही बड़ी संख्या में इलाके में जमा होने लगे थे, जिससे बाजारों के अंदर ट्रैफिक भी बढ़ गया। दिलजीत दोसांझ के फैंस ने दूर से ही शूटिंग प्रोसेस देखा और कुछ ने इस दौरान तस्वीरें भी लीं और कुछ ने तो दूर से ही अपने फेसबुक पेज पर फिल्म की शूटिंग के सीन लाइव-स्ट्रीम भी किए। फिल्म की यूनिट टीम ने सीन की ज़रूरत के हिसाब से मार्केट के कुछ हिस्सों में टेक्निकल काम किया था। दिलजीत दोसांझ के मलेरकोटला पहुंचने से पूरे दिन उनके फैंस में काफी हलचल रही।

