जयशंकर ने इटली को 'भारत के सबसे करीबी पार्टनर्स में से एक' बताया

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (ANI): विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी के साथ बातचीत की, इटली को "भारत के सबसे करीबी पार्टनर्स में से एक" बताया और टेरर फाइनेंसिंग से निपटने के लिए दोनों देशों के साझा कमिटमेंट को दोहराया।

नई दिल्ली में अपने पहले भाषण में, जयशंकर ने पिछले महीने राजधानी में हुई आतंकवादी घटना के बाद इटली के सपोर्ट के लिए उसे धन्यवाद भी दिया। उन्होंने सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने में दोनों पक्षों द्वारा की गई प्रगति पर ज़ोर दिया।

मैं पिछले महीने नई दिल्ली में हुई इस आतंकवादी घटना के समय इटली सरकार की तरफ से मिले एकजुटता के संदेश के लिए भी आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। दोनों देश फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स में अपनी पार्टनरशिप का फायदा उठाते हुए टेरर फाइनेंसिंग से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

#जयशंकर ने इटली को 'भारत के सबसे करीबी पार्टनर्स में से एक' बताया