Parliament : लोकसभा में शिवराज पाटिल को श्रद्धांजलि दी गई
संसद के शीतकालीन सत्र में आज 10वें दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। सात बार लोकसभा के सांसद रहे पाटिल के निधन पर स्पीकर ओम बिरला ने शोक संदेश पढ़ा और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। पाटिल के संसदीय जीवन और देश की राजनीति में योगदान को याद करने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने संसद पर साल 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी का उल्लेख किया। स्पीकर ओम बिरला ने देश के लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाबलों को भी नमन किया। श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा स्पीकर ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
#Parliament

