शिवराज पाटिल जमीनी स्तर से उठकर वे देश के गृह मंत्री तक बने:शैलजा


दिल्ली: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल के निधन पर कहा, "जमीनी स्तर से उठकर वे देश के गृह मंत्री तक बने, लोकसभा अध्यक्ष बने। जब वे स्पीकर थे तब वे कई नए सिस्टम लेकर आए। उन्होंने लोकसभा का आधुनिकीकरण किया... जहां जरूरत होती थी वे सख्ती भी करते थे और नए लोगों को वे प्रोत्साहित भी किया करते थे। उनके जाने से पार्टी को तो नुकसान हुआ ही है लेकिन जो समय उनका था वो समय भी कहां है।"

#शिवराज पाटिल जमीनी