ब्लॉक सनौर में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए वोटों की गिनती जारी

सनौर, 17 दिसंबर (गीतविंदर सिंह सोखल)- ब्लॉक सनौर में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए वोटों की गिनती लगातार जारी है। कुल 19 राउंड में से अब तक 6 राउंड पूरे हो चुके हैं। इस बारे में जानकारी नोडल ऑफिसर गगनदीप सिंह ने दी।

#सनौर