AAP के ब्लॉक समिति उम्मीदवार सूबेदार संतोख सिंह जोन चाविंडा कला से जीते

चोगावां/राम तीरथ, 17 दिसंबर (गुरविंदर सिंह कलसी/धरविंदर सिंह औलाख) - आम आदमी पार्टी के ब्लॉक समिति उम्मीदवार सूबेदार संतोख सिंह जोन नंबर 5 चाविंडा कलां से 1015 वोट लेकर जीते। जबकि अकाली दल के उम्मीदवार ध्यान सिंह बराड़ को 613 वोट मिले। इस मौके पर गांव चाविंडा कलां के सरपंच गुरभेज सिंह शाह, गुरकीरत सिंह आदि ने जीतने वाले उम्मीदवार सूबेदार संतोख सिंह को बधाई दी और सम्मानित किया।

#AAP