पातड़ां में शांति से काउंटिंग का काम जारी

पातड़ां17 दिसंबर (गुरीइकबाल सिंह खालसा, जगदीश सिंह कंबोज) - ब्लॉक समिति और जिला परिषद के वोटों की गिनती के दौरान, हल्का शुतराणा के तहत ब्लॉक समिति और जिला परिषद पटियाला के चार ज़ोन के लिए सरकारी कीर्ति कॉलेज नियाल में काउंटिंग का काम लगातार जारी है। काउंटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए SP पटियाला वैभव चौधरी ने काउंटिंग सेंटर का दौरा किया। रिपोर्टर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि DSP इंदरपाल सिंह चौहान की लीडरशिप में पटरान पुलिस ने सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम किए हैं और किसी भी अनजान व्यक्ति को काउंटिंग सेंटर में घुसने की इजाज़त नहीं है। सिर्फ़ उन्हीं लोगों को काउंटिंग सेंटर में जाने की इजाज़त है जिन्हें SDM पटरान कम इलेक्शन ऑफिसर की तरफ़ से ऑफिशियली पहचान पत्र जारी किए गए हैं। इलेक्शन ऑफिसर SDM पटरान अशोक कुमार ने कहा कि काउंटिंग का काम शांति से जारी है।

#पातड़ां में शांति से काउंटिंग का काम जारी