घने Fog में 'गायब' हुआ Taj Mahal, Tourist हुए निराश
आगरा (उत्तर प्रदेश), 26 दिसंबर : आगरा में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। इस बीच ताज व्यू पॉइंट से तस्वीरें सामने आई हैं। जहां घने कोहरे की वजह से ताजमहल नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि IMD के अनुसार शहर में आज न्यूनतम तापमान 8.0°C रहने का अनुमान है। ऐसे में को कड़ाके वाली सर्दी का अहसास हो रहा है।
#Fog

