जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी-जम्मू मैराथन में युवाओं ने लिया हिस्सा

जम्मू (जम्मू-कश्मीर), 28 दिसंबर - जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी-जम्मू मैराथन 2025 में युवाओं ने हिस्सा लिया।

सशस्त्र पुलिस एडीजीपी आनंद जैन ने कहा, "जम्मू-पुलिस हर वर्ष इसका आयोजन करती है और इस वर्ष पिछले साल से दोगुना लोगों ने हिस्सा लिया है और सभी वर्ग के लोगों ने बड़े जोश से इसमें हिस्सा लिया है। रन फॉर यूनिटी एक संदेश है कि जम्मू-पुलिस के साथ हमारा जो सहयोग है उसको लेकर हम सजग है और प्रतिबद्ध है। जम्मू-पुलिस और लोगों के बीच एक समन्वय है उसका ये एक प्लेटफॉर्म है। हमारा सुरक्षित समाज और स्वस्थ्य युवा तथा राष्ट्र के उन्नौती में हमारा पूरा समाज सहयोग देता हुआ इसको ही ये दर्शाता है। इससे सभी युवाओं को नशे के विरोध संदेश भी जाता है।

#रन फॉर यूनिटी-जम्मू मैराथन 2025
# युवाओं