पैकेजिंग कंपनियों में लगी आग, मौके पर फायर टेंडर मौजूद

डाभेल, दमन (दमन और दीव), 5 जनवरी - पैकेजिंग कंपनियों में आग लगी, मौके पर फायर टेंडर मौजूद हैं।
दमन फायर ऑफिसर राजेश मार्गे ने कहा, "हमें आग लगने की सूचना  सुबह11:45 बजे मिला। हमने यहां देखा की ये मेजर कॉल है तो हमने 2-3 और फायर की गाड़ियां बुलाईं। आग बुझाने का काम जारी है हमने 2-3 कंपनी बचा लिया है बाकि एक कंपनी पूरा जल चुका है। हमारा काम जारी है। 
 

#पैकेजिंग कंपनियों
# आग
# फायर टेंडर