प्रधानमंत्री सबके होते हैं- दानिश आज़ाद अंसारी

लखनऊ, 6 जनवरी - उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कैबिनेट बैठक पर कहा, "विकास से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योगी सरकार धरातल पर विकास के लिए काम कर रही है। केंद्र सरकार VB-G-RAM-G बिल लाई है इससे किसान, श्रमिकों के जीवन में नया उजाला आएगा। देश की जनता इस योजना के लिए प्रधानमंत्री को बहुत बधाई देती है।"
कल JNU कैंपस में PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ हुई कथित नारेबाजी पर उन्होंने कहा, "इस तरह की बातें करना सही नहीं है... प्रधानमंत्री सबके होते हैं। इस तरह की टिप्पणी करना सही नहीं है। 

#प्रधानमंत्री
# दानिश आज़ाद अंसारी