दिल्ली सरकार ने आतिशी से विधानसभा में की गईं टिप्पणियों पर जवाब मांगा, पोस्टर जारी किए
नयी दिल्ली, 13 जनवरी दिल्ली सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कथित तौर पर विधानसभा की कार्यवाही के दौरान की गईं टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया मांगते हुए नेता प्रतिपक्ष आतिशी के खिलाफ मंगलवार को पोस्टर दिखाए, जिन पर लिखा है, च्च्आतिशी मर्लेना कहां हैं? दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह मुद्दा छह जनवरी को विधानसभा की कार्यवाही से संबंधित है, जब गुरु तेग बहादुर जी, भाई सति दास जी, भाई मति दास जी और भाई दयाला जी की शहादत के 350 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सदन में चर्चा की जा रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि चर्चा के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सदन की गरिमा को ठेस पहुंची।
#दिल्ली सरकार

