250 करोड़ से मनाली में बनेगा रिवर फ्रंट, पर्यटक ले सकेंगे ब्यास की लहरों का आनंद - CM सुक्खू
मनाली, 20 जनवरी (नरेंद्र अंगारिया)- 14वें राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कार्निवाल में भाग लेने वाले महिलामंडलों की प्रोत्साहन राशि 30 हजार से बढ़कर 35 हजार प्रति महिलामंडल कर दी । उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश को पर्यटन का हब बनाना चाहती है और पर्यटन के क्षेत्र में मनाली प्रदेश में अहम स्थान रखता है । मनाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ रुपये की लागत से रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा ताकि मनाली आने वाले पर्यटक मनाली की लहरों का आनंद ले सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राजस्व विभाग को हाईटेक करेगी ताकि लोगों के प्रमाणपत्रों से संबंधित कार्यों के लिए उन्हे कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मनाली क्षेत्र में हुए विकास कार्यों तथा बाढ़ नियंत्रण के लिए करोड़ों रुपये आवंटित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केवल मनाली शहर में ही 500 करोड़ रुपये से विकास कार्य हुए हैं।

