गृह मंत्री से मिले राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, पंजाब और चंडीगढ़ पर की चर्चा

नई दिल्ली, 20 जनवरी-(पी.टी.आई.) - पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार को यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और दोनों ने पंजाब तथा चंडीगढ़ के विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। कटारिया केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक भी हैं। "गृह मंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा,"पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की।" एक्स पर एक पोस्ट में कटारिया ने बैठक को शिष्टाचारिक मुलाकात बताया। उन्होंने कहा, इस अवसर पर पंजाब और चंडीगढ़ से संबंधित विकास संबंधी मुद्दों, जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास की भविष्य की दिशा पर एक अर्थपूर्ण चर्चा हुई।"

#गृह मंत्री से मिले राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया
# पंजाब और चंडीगढ़ पर की चर्चा