वायुसेना ने किश्तवाड़ में गंभीर रूप से घायल दो कर्मियों को किया एयरलिफ्ट

किश्तवाड़ (जम्मू और कश्मीर), 21 जनवरी (ANI): इंडियन एयर फ़ोर्स ने किश्तवाड़ सेक्टर में मुश्किल मौसम और मुश्किल इलाके को पार करते हुए रात में एक मुश्किल मेडिकल इवैक्युएशन ऑपरेशन किया। इंडियन एयर फ़ोर्स के वेस्टर्न एयर कमांड द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई एक पोस्ट के अनुसार, मिशन के दौरान 2 गंभीर रूप से घायल लोगों को सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया गया। यह ऑपरेशन रात में ऊबड़-खाबड़, पहाड़ी इलाके में नाइट विज़न गॉगल्स के इस्तेमाल की कड़ी ट्रेनिंग से मुमकिन हुआ।

इंडियन एयर फ़ोर्स ने कहा कि जॉइंट ऑप्स स्टैमिना होनिंग एक्सरसाइज़ के ज़रिए, तैयारी मज़बूत होती है और ऑपरेशन के सभी पहलुओं में तालमेल पक्का होता है, जिससे आर्म्ड फ़ोर्स के बीच आसानी से इंटीग्रेशन होता है। IAF के अनुसार, इस ऑपरेशन ने इंडियन एयर फ़ोर्स के प्रोफेशनलिज़्म के ऊंचे स्टैंडर्ड और मज़बूत ट्रेनिंग प्रिंसिपल्स को दिखाया। इस मिशन ने IAF की हर मौसम, दिन और रात की ऑपरेशनल तैयारी और जब भी और जहाँ भी ज़रूरत हो, मिशन को सफल बनाने की उसकी क्षमता को हाईलाइट किया।

#वायुसेना ने किश्तवाड़ में गंभीर रूप से घायल दो कर्मियों को किया एयरलिफ्ट