आदमपुर के पास पुलिस ने बदमाश का किया एनकाउंटर
आदमपुर, 23 जनवरी (रमन दवेसर) – आदमपुर पुलिस का आदमपुर के पास जोलिके दूहड़े गांव में एक गैंगस्टर का एनकाउंटर हुआ है, जिसने पिछले दिन किशनगढ़ पंप के पास हुए झगड़े में गोलियां चलाई थीं। उसका नाम लवप्रीत सिंह है, जो अमरीक सिंह का बेटा है, जिसके हाथ पर गोली लगी है।
#आदमपुर के पास पुलिस ने बदमाश का किया एनकाउंटर

