दिल्ली NCR में वर्षा जारी रहने का अनुमान- IMD
दिल्ली, 23 जनवरी - IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, "कल से पूरे उत्तर पश्चिम भारत को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रणाली प्रभावित कर रही है। उसके प्रभाव से कल जम्मू-कस्मीर में काफी ज्यादा बर्फबारी भी हुई। भारी बारिश भी रही। हिमाचल में भी एक्टिविटी देखी गई... हमारा अनुमान है कि इसका प्रभाव आज भी अधिकतम होने जा रहा है जिसके कारण हमने जम्मू-कश्मीर के रेड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया है... दिल्ली NCR में भी जो वर्षा की स्थिति है वो जारी रहने का अनुमान है।
#दिल्ली
# NCR
# वर्षा
# IMD

