विकसित तमिलनाडु बनाने में हमारी युवा शक्ति और नारी शक्ति की बड़ी भूमिका है- PM मोदी
चेंगलपट्टू, तमिलनाडु, 23 जनवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विकसित तमिलनाडु बनाने में हमारी युवा शक्ति और नारी शक्ति की बड़ी भूमिका है लेकिन यहां जो DMK सरकार है उसने हमारे युवा को ड्रग्स और ड्रग्स माफिया के हवाले कर दिया है। यहां माताएं अपने बच्चों को लेकर बहुत चिंतित हैं। मां-बाप अपनी आंखों के सामने अपने बच्चों को बर्बाद होते देख रहे हैं। ड्रग्स माफिया स्कूलों और कॉलेजों को टारगेट कर रहे हैं।
#तमिलनाडु
# PM मोदी

