कसौली–बड़ोग में हल्की बर्फबारी, सर्दी बढ़ी
कसौली(विशाल वर्मा), 23 जनवरी - कसौली, बड़ोग व ऊपरी क्षेत्रो में जारी बर्फबारी से किसानों व बागवानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। क्षेत्र में शुक्रवार को हल्की बर्फबारी से, तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ बर्फ के हल्के फाहे गिरते रहे। बर्फबारी से क्षेत्र में शीतलहर का असर बढ़ गया है। हालांकि यातायात सामान्य रहा, लेकिन ठंड बढ़ने से लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह देखा गया तथा पर्यटन व्यवसाय में चार चांद लगने की पूरी उम्मीद के साथ पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहावना हो गया।
#कसौली–बड़ोग में हल्की बर्फबारी
# सर्दी बढ़ी

