भारत निर्वाचन आयोग कल नई दिल्ली में मनाएगा 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
नई दिल्ली, 24 जनवरी - भारत निर्वाचन आयोग (ECI) कल नई दिल्ली में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा है। इस साल इस कार्यक्रम की थीम "मेरा भारत, मेरा वोट" है, जिसका टैगलाइन है-'सिटीजन एट द हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी'।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली में मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), अर्जुन राम मेघवाल सम्मानित अतिथि के तौर पर इस मौके पर मौजूद रहेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ इस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।
#भारत निर्वाचन आयोग
# नई दिल्ली
# राष्ट्रीय मतदाता दिवस

