अंडर-19 विश्वकपर् अभ्यास मैच में भारत ने अफ्रीका को हराया


क्राइस्टचर्च, 9 जनवरी (वार्ता) : आर्यन जुयाल (86) और हिमांशु राणा (68) के बेहतरीन अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज इशान पोरेल (23 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप से पहले मंगलवार को हुए एक अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को 189 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन जुयाल के 86 और हिमांशु राणा 68 के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट पर 332 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका को 38.3 में 143 रन पर ढेर कर 189 रन से मैच जीत लिया। जुयाल ने 92 गेंदों पर 86 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया जबकि राणा ने 69 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 35, अनुकूल राय ने 28 और कमलेश नागरकोटी ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए अखोना मेंयाका ने 40 रन पर तीन विकेट लिए।
भारत से मिले 333 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 38.3 ओवर में 143 रन पर आलआउट हो गई। जीन डू प्लेसिस ने 82 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 50 रन बनाए। भारत के लिए पोरेल ने 23 रन पर सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए।