राष्ट्रमंडल,एशियन स्वर्ण के ही असल मायने : मनप्रीत

बेंगलुरू, 12 जनवरी (वार्ता) : भारतीय पुरूष हॉकी टीम चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के लिये शुक्रवार सुबह बेंगलुरू स्थित केम्पेगोड़ो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से न्यूजीलैंड दौरे के लिये रवाना हो गई।  भारतीय हॉकी टीम कीवी दौरे पर बेल्जियम, न्यूजीलैंड और जापान से पांच दिनों की दो अलग अलग सीरीज़ खेलेगी जिसकी शुरूआत तौरंगा के ब्लेक पार्क में 17 जनवरी से होगी। इसके बाद हैमिल्टन के गालाघेर हॉकी सेंटर में 28 जनवरी से पांच मैचों की अन्य सीरीज़ शुरू होगी। भारत ने इस दौरे के लिये युवा टीम उतारी है जिसमें कप्तान मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में चार नवोदित खिलाड़ियों को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। कप्तान एवं 25 वर्षीय मिडफील्डर ने टूर्नामेंट को अहम बताते हुये कहा॑ शीर्ष टीमों के खिलाफ सत्र की शुरूआत करना हमेशा अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल, एशियन में स्वर्ण पदक जीतने के ही मायने है।