सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों को लेकर मास्टर कैडर यूनियन द्वारा राज्य स्तरीय रोष रैली

दीनानगर,04 फरवरी - (संधू /सोढी /शर्मा) - आज मास्टर कैडर यूनियन पंजाब की ओर से सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों और अन्य मांगों को लेकर दीनानगर में राज्य स्तरीय रोष रैली की गई। जिसमें राज्य के अलग-अलग जिलों से मास्टर कैडर अध्यापकों ने हिस्सा लिया। यूनियन के राज्य प्रधान बलदेव सिंह बुट्टर के नेतृत्व में हुई इस रैली के दौरान अलग -अलग प्रवक्ताओं ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा के स्तर को नुक्सान पहुंचाने वाले फ़ैसले ले रही है। राज्य प्रधान बलदेव सिंह बुट्टर ने स्कूलों के परीक्षा सेंटरों को बदलने के फ़ैसले की निंदा करते हुए कहा कि सरकार के इस फ़ैसले से कई विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से दूर होने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने माध्यमिक स्कूलों में से पंजाबी, हिंदी और आर्ट एंड क्राफ्ट के पदों को ख़त्म करने के फ़ैसले की भी निंदा की और सरकार को शिक्षा विरोधी फ़ैसले वापस लेने की अपील की है।