मोदी सरकार किसानों को कलम के साथ न मारे : सुनील जाखड़

बटाला, 10 फरवरी (काहलों, वनीत गोयल) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को चाहिए कि वो पंजाब सहित अन्य राज्यों में भी खुदकुशियों के रास्ते पर चले किसानों को मजाक का पात्र न बनाए और उनको कलम के साथ न मारे बल्कि किसानों की सुध ले और सेना के जवानों की जान से खिलवाड़ बंद किया जाए। इन शब्दों का प्रगटावा लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर से सांसद व पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान श्री सुनील जाखड़ ने आज बटाला में किया। श्री जाखड़ ने कहा कि लोकसभा चुनावों में डा. मनमोहन सिंह की सरकार पर व्यंग्य कसते हुए नरिंदर मोदी 56 इंच की छाती बताकर पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात करते थे, परंतु अब तक कोई परिणाम सामने नहीं आया और घुसपैठ निरंतर जारी है व रोज़ाना जवान शहीद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय बातें करने का नहीं, बल्कि परिणाम देने का है। जाखड़ ने कहा कि चिंता का विषय है कि एक तरफ तो केंद्र सरकार कहती है कि जवान सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे हैं और अगर जवान अपने साथियों की जान बचाने के लिए आगे चले जाते हैं तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कर देते हैं कि वे बिना वीजा पाक कैसे चले गए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सेना पर पर्चे व उनकी कीमती जानों के साथ खिलवाड़ करना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो इस क्षेत्र के सांसद के तौर पर केंद्र सरकार में बटाला की नुहार बदलने व उद्योगों को प्रफुल्लित करने की बात कर चुके हैं। उन्होंने पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के ब्यानों पर चुटकी लेते हुए कहा कि सुखबीर सिंह बादल को लोगों द्वारा दिया हार रूपी फतवा रास नहीं आ रहा। पोल खोल रैलियां करने वाले सुखबीर सिंह बादल व अकाली दल के खिलाफ मैं पोल खोल कार्यक्रम जल्द रखूंगा। कांग्रेसी नेता हरमिंदर सिंह जस्सी संबंधी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राजनीतिक प्रभाव से पूरी तरह मुक्त है और अपनी जांच कर रहा है। बटाला नगर कौंसिल में कथित भ्रष्टाचार होने संबंधी एक पार्षद द्वारा मुद्दा उठाए जाने संबंधी श्री जाखड़ ने कहा कि कैप्टन सरकार का भ्रष्टाचार मामले में कोई समझौता नहीं है और जांच करवाकर ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कुल हिंद कांग्रेस प्रधान श्री राहुल गांधी से मांग की है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का इजलास पंजाब में रखा जाए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी, शहरी कांग्रेस प्रधान स्वर्ण मुड्ढ, देहाती प्रधान निशान सिंह पवार आदि उपस्थित थे।