कनाडा से अमृतसर सीधी उड़ानों के लिए सरकार सहयोग हेतु तैयार : ट्रूडो


नई दिल्ली/ मुम्बई, 20 फरवरी : भारत के सरकारी दौरे के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो व कैबिनेट मंत्री नवदीप सिंह बैंस ने कहा है कि कनाडा की सरकार टोरांटो व वेन्कूवर से अमृतसर तक सीधी उड़ानें शुरू करने में हवाई कम्पनियों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। मुम्बई में पंजाबी पत्रकार जगदीश सिंह ग्रेवाल द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में ट्रूडो ने कहा कि उड़ान शुरू करना हवाई कम्पनी का अपना फैसला होता है जबकि सरकार निवेश व कारोबार उत्साहित करने के लिए कारोबारी संस्थानों के फैसलों में सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि उनके भारत दौरे का उद्देश्य कारोबार व निवेश उत्साहित करना है और दोनों देशों के लोगों के बीच नज़दीकी बढ़ाना है जिस कारण नई उड़ानें शुरू करने के फैसले से वह सहयोग करेंगे। इससे पूर्व आगरा में ‘अजीत समाचार’ के इस पत्रकार सतपाल सिंह जौहल के साथ मुलाकात के दौरान कनाडा के खोज, विज्ञान व आर्थिक सहयोग मंत्री नवदीप सिंह बैंस ने इसी सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि जब मौका मिलता है तो इस बारे बात करते हैं और परिवहन मंत्री मार्क गारनो के ध्यान में यह मुद्दा लाया जा चुका है। बैंस ने कहा कि टोरांटो, मिसीसागा, ब्रैंप्टन व अन्य शहरों के निवासी सर्दी के सीज़न में पंजाब जाने की रुचि रखते हैं और यदि सीधी उड़ान हो तो उन्हें भारी सुविधा मिल सकती है। जब उन्हें पूछा गया कि क्या इस बारे भारत सरकार कुछ कर सकती है? तो उन्होंने कहा कि हमारी ओर से ज्यादा ध्यान एयर कनाडा की उड़ान शुरू करवाने की ओर दिया जा रहा है। यदि एयर कनाडा दिलचस्पी ले तो कनाडा सरकार इस प्रक्रिया को सफल बनाने में मदद करेगी।