हर फील्ड में बैलेंस ज़रूरीअक्षय कुमार

अभी कुछ समय पहले अक्षय की रिलीज़ हुई फिल्म ‘पैडमैन’ को काफी सराहना मिल रही है। क्या करें, अक्षय का बॉडी स्ट्रक्चर ही ऐसा है कि वह हर फील्ड के किरदार में ठीक बैठते हैं। चाहे फिर वह किरदार आर्मी मैन का हो या फिर डिफेंस पर्सन का और कोई सोसायटी की समस्या पर हो। अक्षय हर रोल में फिट रहते हैं। अक्षय को अपनी फिल्मी कामयाबी के लिए कोई बड़ी हीरोइन की आवश्यकता नहीं है। वह अपनी गति और अंदाज़ से चलते हैं। इन दिनों अक्षय अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में जुटे हैं, जो है ‘गोल्ड’ और ‘2.0’। अप्रैल में रिलीज़ होने वाली फिल्म जोकि शंकर द्वारा निर्देशित है ‘2.0’ में अक्षय कुमार रजनीकांत के अपोजिट मेन विलेन के किरदार में हैं। ‘गोल्ड’ में वह पहले गोल्ड मैडल जीतने वाले व्यक्ति की कहानी बयां कर रहे हैं। अक्षय का कहना है कि मेरे काम करने का तरीका अलग है। हर फील्ड में बैलेंस ज़रूरी है, चाहे वह कॉमेडी हो, कमर्शियल हो या सेंसिबल हो। मैं हर काम अनुशासन में रहकर करता हूं। जोकि मेरी ज़िंदगी को आसान करता है। सकारात्मक संदेश में बैलेंस बेहद ज़रूरी है। मैं अपने वर्कप्लेस को एंजॉय 
करता हूं।