स्टोक्स के आलराउंडर प्रदर्शन से इंग्लैंड ने की बराबरी

माउंट मानगनुई, 28 फरवरी (वार्ता) : लगभग पांच महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे मैन आफ द मैच आलराउंडर बेन स्टोक्स (42 रन पर दो विकेट और नाबाद 63 रन) के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को बुधवार को दूसरे एकदिवसीय मैच में 73 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 223 रन बनाया जिसे इंग्लैंड ने 37.5 ओवर में चार विकेट पर 225 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने वनडे में अपने घर में लगातार नौ मैचों से अपराजित चल रहे न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। स्टोक्स ने 74 गेंदों पर नाबाद 63 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान इयोन मोर्गन ने 63 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 62 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 39 गेंदों पर 37 रन में पांच चौके और एक छक्का उड़ाया। इसके अलावा विकेटकीपर जोस बटलर ने 20 गेंदों नाबाद 36 रन की तूफानी पारी में दो चौके और तीन छक्के ठोके। बटलर ने सेंटनर की गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी। स्टोक्स ने मोर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 88 और बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन की अविजित साझेदारी कर इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 46 रन पर दो विकेट और३ लॉकी फर्गुसन ने 48 रन एक विकेट और कोलिन मुनरो ने 23 रन पर एक विकेट हासिल किया।