गरीब किसानों के कर्ज़े ही माफ किये जाएंगे : जाखड़

रूपनगर, 11 मार्च (राजन वोहरा, सुमित पसरीचा) : पंजाब में कैप्टन सरकार की तरफ केवल छोटे गरीब किसानों के कज़र्े ही माफ किये जाएंगे, बड़े साहूकार किसानों को कज़र्े माफी का कोई लाभ नहीं दिया जायेगा। यह ऐलान पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने आज शाम यहां ज्ञानी जैल सिंह नगर में बरिन्दर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में हुए कांग्रेस वर्करों के भरवें इक्ट्ठ को संबोधन करते किया। उन्होंने कहा कि देश भर में  पंजाब की कैप्टन सरकार ही है जिस ने अपने एक साल में ही राज के छोटे किसानों को प्रदेश की बुरी आर्थिक हालत के बावजूद यह लाभ दिया है। उन्होंने अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से पोल खोल रैलियों पर जवाबी हमला करते कहा कि सुखबीर जो दो महीने में पंजाब की आर्थिक हालत बेहतर करने के दावा करते हैं वह बताए कि क्या उस का 10 साल में पेट नहीं भरा, जो वह दो महीने ओर मांग रहे हैं, जबकि लोग समझते हैं कि पंजाब की आर्थिक स्थिति ने बादल सरकार की पोल खोल दी है। श्री जाखड़ ने कहा कि बादलों को पंजाब के किसान के साथ कोई हित नहीं है, इनको सिर्फ बड़े किसानों के कर्ज़े माफी की बात याद आती है। यदि इनको किसान के हित प्यारे हैं तो यह मोदी सरकार खिलाफ क्यों चुप हैं, जिस ने किसानों के लिए केंद्र के बजट में कोई राहत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार समय रेत की नीलामी से राज को 450 करोड़ की आय हुई जबकि बादल सरकार समय सिर्फ 38 करोड़ की थी। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने एक साल में 1 लाख 64 हज़ार नौजवानों को नौकरियां दी हैं, बुढापा पैंशन 750 रुपए की है, दूसरे साल में नौजवान को स्मार्ट फोन भी मिल जाएंगे। सरकार अपने 5 सालों में लोगों के साथ किया हर एक वायदा पूरा करेगी। इस मौके पर सम्बोधित करते रूपनगर हल्के से चुनाव लड़े यूथ नेता बरिन्दर सिंह ढिल्लों ने हलके में बस स्टैंड रूपनगर, आर. टी. ओ. दफ्तर रूपनगर में लाने, नूरपुर बेदी में उद्योग लगाने, मोटरों के कनैक्शन देने पर चंगर इलाके में जंगली जानवरों का मसला हल करने की मांग जल्द पूरा करने की मांगें रखी। राज्य सचिव अमरजीत सिंह भुल्लर, डा. रमेश दत्त शर्मा, सुखदेव सिंह आदि ने भी इस मौके रमेश गोयल समेत संबोधन किया। विधान सभा हल्का रूपनगर के प्रधान दिलबर सिंह सिद्धू, को. अमरजीत सिंह जोली, रजेश कुमार, हरिन्दर सिंह गिल, मोहित शर्मा, सीनियर नेता रजीव भनोट, चरनजीत सिंह चन्नी, मनदीप सिंह रिंका समेत बड़ी संख्या नूरपुर बेदी, पुरखाली आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या नौजवान शामिल थे।