ज़लियांवाला बाग नैशनल मैमोरियल ट्रस्ट शहीद ऊधम सिंह को नहीं मानती ‘शहीद’

अमृतसर, 12 मार्च (सुरिंदर कोछड़) : जलियांवाला बाग स्मारक में साधारण कार्यक्रम में रखी शहीद ऊधम सिंह की अस्थियों की भस्म वाले कलश के साथ लगाई गई तख्ती पर शहीद-ए-आज़म स. ऊधम सिंह को ‘शहीद’  शब्द से संबोधित करने की बजाय हिंदी, अंग्रेज़ी व पंजाबी में ऊधम सिंह की अस्थियां लिखे जाने पर शहीद ऊधम  सिंह भगत सिंह मैमोरियल फाऊंडेशन के पंजाब प्रधान इंजीनियर सुखचैन सिंह लायलपुरी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि शहीद को सम्मान भेंट करते तुरंत उक्त शब्दावली में सुधार किया जाना चाहिए। उन्होंने इस मामले को लेकर ‘अजीत समाचार’ द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया  समाचार का हवाला देते हुए कहा कि उक्त समाचार के ज़रिए सार्वजनिक किए जाने के बावजूद अभी तक किसी संस्था या व्यक्ति द्वारा इस बारे कोई विरोध नहीं जताया गया है और न ही ज़लियांवाला भाग नैशनल मैमोरियल ट्रस्ट ने अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी समझते हुए उक्त शब्दावली में कोई सुधार किया है। उपरोक्त के अतिरिक्त उन्होंने ज़लियांवाला बाग में मौजूद स्मारकों और सन् 1919 बिसाखी को बाग में हुए कत्लेआम के इतिहास के बारे में जानकारी देने के लिए गाईडों का प्रबंध करें, यात्रियों की जानकारी हेतु शुरू किए गए लाईट एंड साऊंड कार्यक्रम और साके पर बनाई गई दस्तावेज़ी फिल्म दिखाने का सिलसिला फिर शुरू करने के साथ-साथ बाग में सफाई की व्यवस्था व पीने के लिए पानी का योग्गप्रबंध करने की भी मांग की। लायलपुरी ने कहा कि कल बाग में स्थापित किए जा रहे शहीद ऊधम सिंह का बुत का उद्घाटनीय समारोह में मुख्य मेहमान पहुंच रहे केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व ज़लियावाला बाग स्मारक उक्त कमियों को सुधारने के लिए आदेश जारी करने की मांग की जाएगी।